UP Scholarship Status 2023-24 – उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करे | Login | Renewal | Last Date 2024

साल 2024 में उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने UP Scholarship Status और Renewal Status देख सकते हैं। नए आवेदन भी ऑनलाइन किए जा सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपने उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करते रहें।

प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के योग्य और निवासी छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप शुरू करती है। इनमें pre-matric और post-matric scholarships शामिल हैं, जो विभिन्न श्रेणियों, जातियों और आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए हैं। इन सभी scholarships की जानकारी और Online Registration, Status Check, Correction आपको हमारे इस पेज पर मिल जायगी |

UP Scholarship Status @up scholarship gov in : Highlight

Name of PortalUP scholarship portal (Scholarship & Fee Reimbursement Online System) 
Academic Year2023-24
EligibilityAll categories (SC, ST, OBC, and General)
Official Websitescholarship.up.gov.in
Category Direct Link
UP Pre-Matric Scholarship 2023-24 (for Fresh candidates)Click Here 
UP Pre-Matric Scholarship 2023-24 (for Renewal candidates)Click Here 
UP Post-Matric Scholarship for Intermediate Students 2023-24 (for Fresh candidates)Click Here 
UP Post-Matric Scholarship for Intermediate Students 2023-24 (for Renewal candidates)Click Here 
UP Post-Matric Scholarship other than Intermediate 2023-24 (for Fresh candidates)Click Here 
UP Post-Matric Scholarship other than Intermediate (for Renewal candidates)Click Here 
UP Post-Matric Scholarship outside the state (for Fresh candidates)Click Here 
UP Post-Matric Scholarship outside the state (for Renewal candidates)Click Here 
Check Scholarship Status on PFMSNot open yet

Important Dates of UP Scholarship 2023-24

For Post Matric Class 11th, 12th & Inter / Dashmottar Other Course For SC/ST

  • Application Start : 22 September 2023
  • Last Date Apply Online : 31 March 2024
  • Status Available Date : May 2024
  • Scholarship Amount to be Sent in the Bank Account : Till June 2024

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप में मिलने वाली राशि

CategoriesScholarship Amount
General candidates (urban areas)Approximately ₹25,546 Per Year
General candidates (rural areas)Approximately ₹19,884 Per Year
ST/SC/OBC candidatesApproximately ₹30,000 Per Year

UP Scholarship Status कैसे चेक करे?

छात्र UP Scholarship Portal के माध्यम से अपने application status देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि (DOB) और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इस तरह वे अपने वास्तविक समय में अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके पिछले शैक्षणिक वर्ष के आवेदन की स्थिति की भी जांच कर सकते हैं:

  • फिर आपको ऊपर मेनू में “Status” पर क्लिक करे।
  • अब आपको “Application Status” पर क्लिक करे।
UP Scholarship Status
  • नेक्स्ट पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Registration number, जन्म-तिथि (DOB) एंटर करके कॅप्टचा कोड फील करने का बाद “search” पर क्लिक करे।
  • आप आपको स्क्रीन पर application status देखने को मिल जायगा |

UP Scholarship Application Status 2023-24 कैसे चेक करे?

UP Scholarship Application Status चेक करने का एक और तरीका है जिसके द्वारा वह छात्र देख सकते है जिन्होंने नए सत्र में ही पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, अथवा वह छात्र जिसने अपने शिक्षा के पहले सत्र में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया था। अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड है तो इसके मदद से आप लॉग इन करके अपने छात्रवृत्ति की स्थिति को देख सकते है। Registration Number / Application Number की मदद से UP Scholarship Status को चेक करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे:-

  • उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस की आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करें.
  • होम पेज “छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश” का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा.
  • इसके बाद Menu/Section में “Student” पर क्लिक करे.
  • अब आपको 3 विकल्प दिखेंगे :-
    • Registration
    • Fresh Login
    • Renewal Login
  • Registration (रजिस्ट्रेशन): रजिस्ट्रेशन में जो छात्र छात्रवृत्ति के लिए पहली बार आवेदन करना चाहते है ऐसे शिक्षार्थी हैं जो इस साल अपने छात्रवृत्ति और शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसको चुने.
  • Fresh Login (फ्रेश लॉग इन): यदि आप नए छात्र है, और आपने अपने नए सत्र में ही पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है तो आप इस विकल्प को चुने इसमें आपको 4 विकल्प दिखेंगे जो निम्नप्रकार है –
    • Prematric Student Login: यह विकल्प उनके लिए है जो छात्र कक्षा 9वीं और 10वीं कक्षाओं में पढ़ते हैं.
    • Intermediate Student Login: इस विक्लप को वह स्टूडेंट चुने जो कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ते हैं.
    • Postmatric Other Than Inter Student Login: जो स्टूडेंट डिप्लोमा या किसी अन्य क्षेत्रों में शिक्षण के लिए प्रवेश लिया है वह इस विक्लप के साथ जाए.
    • Postmatric Other State Student Login: जो उमीदवार किसी दुसरे राज्य के निवासी हैं और उत्तर प्रदेश में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वह इसको चुने
  • Renewal Login (नवीनीकरण लॉग इन): जो विद्यार्थी जिन्होंने अपने शिक्षा के पहले सत्र में उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया था, तो आप इस विकल्प उपयोग कर सकते है।

यदि आपने इस साल स्कॉलरशिप के लिए आवदेन किया है और आप 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं तो आप “Fresh Login” विकल्प को क्लिक करे :

  • क्लिक करने के बाद आपको “Intermediate Student Login” पर क्लिक करे
  • अब नया पेज खुलेगा जहां आपसे आपका अपना – रजिस्ट्रेशन संख्या, मोबाइल नंबर के साथ अपना पासवर्ड और कॅप्टचा भरना है।
UP Scholarship Status
  • इसके बाद आपको “Submit” पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल / डैशबोर्ड में लॉग इन हो जाएंगे.
  • अब आप अपने बाएँ तरफ के मेनू बार में मौजूद “Check Current Status” पर क्लिक कर दें.
  • अब नया पेज ओपन हो जायगा जिसमें कि आप अपनी UP scholarship Application Status देख सकते है|

PFMS के माध्यम से UP Scholarship Status की जांच करने के प्रक्रिया

Public Finance Management System (PFMS) portal के माध्यम से भी आप उत्तरप्रदेश छात्रवृत्ति स्थिति की जांच कर सकते हैं। यह ऑनलाइन पोर्टल भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति वितरण के लिए छात्रों को कोई परेशानी न हो इसके लिए बनाया गया है। नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आपने अपना Scholarship disbursement स्टेटस देख सकते है:

  • नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपनों (बैंक का नाम, खाता संख्या और शब्द सत्यापन) भरना होगा।
UP Scholarship Status
  • सभी जानकारी भरने के बाद, ‘Search’ बटन पर क्लिक करें
  • अब इस पेज पर छात्र अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति देख सकते है
  • साथ ही UP Scholarship Status की PDF भी डाउनलोड कर सकते है

Direct Links For Checking Uttar Pradesh Scholarship Status

UP Scholarship Online Registration Process 2024

यदि आप छात्र है और उत्तर प्रदेश में पढ़ाई करते है तो आप इस वर्ष यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करके ही UP Scholarship ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कर सकते हैं। यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन दो तरीकों से किया जा सकता है – पहला, Fresh Candidates और दूसरा, Renewal Candidates. नीचे, इन दोनों प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है:

UP Scholarship Fresh Registration

छात्र जो पहली बार उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं:

  • सबसे पहले >>> यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
  • अब आपको होमपेज पर मेनू सेक्शन में “STUDENT” पर क्लिक करें.
  • अब आप Registration के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने Student Registration का पेज खुलेगा.
  • इस नए पेज पर आप अपनी जाति की श्रेणी के अनुसार अपनी कक्षा के लिए Scholarship Registration कर सकते हैं.
UP Scholarship Fresh Registration

किसी एक विकल्प चुनने के बाद आपके UP Scholarship Registration Form खुल जाएगा, यहाँ आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है जैसे जिला, शिक्षण संस्थान, जाति या समूह, धर्म, छात्र या छात्रा का नाम, पिता तथा माता का नाम, जन्मतिथि, हाई स्कूल उत्तीर्ण वर्ष, हाईस्कूल अनुक्रमांक, विद्यालय या संस्था का नाम, मोबाइल नंबर, ई –मेल आईडी इत्यादि।

  • सभी जानकारी भरने के बाद एक बार सबको ध्यान से पढ़े की सब सही भरा है इसके बाद आप नीचे दिए गए Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने वाला मैसेज स्क्रीन पर दिख जाएगा जो यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन रसीद है इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.

List of Documents Required for UP Scholarship 2024

  • आपकी शैक्षणिक योग्यता की मार्क शीट / प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किया गया।
  • आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किया गया।
  • निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किया गया।
  • पाठ्यक्रम की अनिवार्य वार्षिक गैर-वापसीयोग्य शुल्क राशि
  • वर्तमान विश्वविद्यालय/बोर्ड का आपका पंजीकरण नंबर (प्रथम वर्ष को छोड़कर)।
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ है और एनपीसीआई से जुड़ा हुआ है।
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर।
  • सक्रिय मोबाइल नंबर.
  • वैध ईमेल आईडी.
  • और अन्य आदि.

UP Scholarship Login कैसे करे

यदि आपने UP Scholarship online रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब आप UP Scholarship 2024 के लिए ऑनलाइन आपली करना चाहते है तो इसके लिए आपको लॉग इन करना पड़ेगा, इसके लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे :-

  • सबसे पहले >> UP Scholarship Homepage पर जाएं,
  • यहाँ आप मेनू बार में Students विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके यहाँ दो विकल्प दिखेंगे Fresh Login और Renewal Login।
  • यदि आपने नया रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप Fresh Login इन के विकल्प का चयन करना है और यदि आप पिछले साल में उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया था और आप इस साल में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप Renewal Login के विकल्प पर क्लिक पर जाए .
UP Scholarship Login
  • इसके बाद आप अपने “पाठ्यक्रम का प्रकार” चुनें, और क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने UP Scholarship Login Page खुल जाएगा.
  • अब आप इस पेज पर रजिस्ट्रेशन संख्या (2023-24) , मोबाइल नंबर, अपना पासवर्ड / वेरिफिकेशन कोड डाले और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

इसके बाद, स्टूडेंट डैशबोर्ड पेज खुलेगा , यहाँ दिए गए स्टेप्स में अपना फॉर्म पूरा करना होगा। फॉर्म पूरा भरने के बाद उसका प्रिंट ले सकते है । इसके बाद, आपको अपने UP Scholarship Form को संस्था में ले जाकर जाँच करवाना होगा, और इसके बाद 3 दिनों के भीतर आपको आवेदन का फाइनल प्रिंट निकालकर संस्था में जमा करना होगा।

UP Scholarship Status Helpline

अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs ) – UP Scholarship Status

UP Scholarship के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

UP Scholarship के लिए आवेदन की अंतिम तिथि वार्षिक रूप से बदल सकती है। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट्स के लिए UP स्कॉलरशिप पोर्टल और स्थानीय सूचना स्रोतों पर नजर रखना चाहिए। यूपी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 है।

UP Scholarship Status 2023 कब जारी होगी?

UP Scholarship Status 2023-2024 के लिए उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति स्थिति जनवरी या फरवरी 2024 में जारी की जाएगी।

UP Scholarship छात्रों के खाते में कब भेजी जाएगी

Scholarship मार्च 2024 तक सभी छात्रों बैंक खाते में भेज दी जाएगी

Pending Status हटाने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है

UP Scholarship Application की किसी प्रकार की लंबित स्थिति की समस्या के समाधान के लिए आप 1076 पर कॉल कर सकते हैं।

UP Scholarship Status Check 2024UP Scholarship Login करें
UP Scholarship RenewalUP Scholarship Password Reset
UP Scholarship Registration