यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कैसे करे?

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए एक वेब आधारित प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है। इस प्लेटफॉर्म का नाम “छात्रवृत्ति एवम् शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली” है। UP Scholarship Online 2024 के माध्यम से लाखों विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं। यह प्रक्रिया विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करती है और सरकार को भी इसके वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद करती है।

UP Scholarship Online Apply प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े साथ ही, योग्यता मानदंड, आवश्यक दस्तावेजों और छात्रवृत्ति से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जाने। UP Scholarship Registration 2024 आज ही ऑनलाइन आवेदन करे |

UP Scholarship Registration 2023-2024 के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

यदि आप UP Scholarship Online Apply करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं, इसके बिना आप UP Scholarship रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नहीं कर सकते हैं –

  • शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Aadhaar कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फीस रसीद
  • पंजीयन क्रमांक
  • आधार नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • ई – मेल आईडी

यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (2023-2024) कैसे करें? Fresh Candidate

छात्रवृत्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की Last date 2023-2024 क्या है इसकी जानकारी प्राप्त करके ही अपने इस प्रकिर्या को करे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट >> https://scholarship.up.gov.in/ पर जाये ।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा, उसमें आपको सबसे उपर मेन्यू बार में “STUDENT” वाले अनुभगा पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप “Registration” पर क्लिक करें।
  • अब आप नए पेज पर आयंगे जिसमे आप अपनी केटेगरी और अपनी कक्षा के हिसाब से विकल्प को चुनने :-
UP Scholarship Online

समाज कल्याण विभाग यूपी (For ST,SC,General Category)

  • Prematric
  • Postmatric Intermediate
  • Postmatric Other Than Intermediate
  • Postmatric Other State

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग यूपी (For OBC Category)

  • Prematric
  • Postmatric Intermediate
  • Postmatric Other Than Intermediate

अल्प-संख्यक कल्याण विभाग यूपी (For Minority Category)

  • Prematric
  • Postmatric Intermediate
  • Postmatric Other Than Intermediate

समाज कल्याण विभाग यूपी (अस्वच्छ पेशे में लगे माता पिता अभिभावक के कक्षा 9 व 10 में अध्यनरत बच्चों के लिए )

  • Prematric (Fresh)

इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को केवल वह छात्र (Fresh Candidate Apply Online) करे जो पहली बार उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023-2024 के लिए आवेदन कर रहे है |

यदि आपको ऊपर दिए हुए किसी भी लिंक पर किसी प्रकार का फॉर्म ओपन हुए नहीं मिलता है तो आप इसे से समझ सकते है की की UP Scholarship Last Date 2023-2024 निकल गयी है अब अगले आदेश तक आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है।

अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कहाँ से करना है?

यूपी स्कॉलरशिप का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (scholarship.up.gov.in) पर किया जा सकता है।

कौन-से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?

आपको UP Scholarship Registration करने के लिए मार्कशीट, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और पते के प्रमाण की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करनी होंगी।

UP Scholarship Registration 2023-2024 फीस कितनी है?

अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों के लिए यह शुल्क माफ है।

UP Scholarship Registration 2024 Last Date क्या है?

यूपी स्कॉलरशिप के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि प्रत्येक वर्ष निर्धारित की जाती है। इसलिए, सुनिश्चित कर लें कि आप आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अंतिम तिथि को देख लें और उससे पहले आवेदन कर दें।

सम्बंधित लेख

PFMS UP Scholarship Status चेक करेंUP Scholarship Mobile से चेक करें
आधार कार्ड से स्कॉलरशिप चेक करेंUMANG App से UP Scholarship Status चेक करें
UP Scholarship LoginUP Scholarship Renewal
UP Scholarship CorrectionUP Scholarship Password Forgot
UP Scholarship Registration Number पता करेंUP Scholarship Fresh Candidate Online Registration
UP Scholarship Portal Account को आधार से लिंक करेंUP Scholarship Helpline Number
UP Scholarship का पैसा नहीं आया तो क्या करे
NSP Login, Scholarship Status की पूरी जानकारी
UP Scholarship के सभी District का Suspect लिस्ट