यूपी स्कालरशिप पोर्टल पर UP Scholarship Status Renewal कैसे करें?

उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब विद्यार्थी के लिए यूपी स्कालरशिप पोर्टल वेबसाइट बनाई है। इस पोर्टल पर आप ऑनलाइन छात्रवृत्ति के बारे में सारी जानकारी पा सकते हैं। इससे आपको बहुत आसानी होगी और आपको इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा। यह छात्रवृत्ति का काम आसान करेगा।

आप Renewal Candidate Apply Online करने की प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते तो आपको हम सभी जानकारी के साथ साथ ही आप जरूरी दस्तावेजों की भी जानकारी भी प्रदान करंगे जिससे आप UP Scholarship Renewal कैसे करें की प्रक्रिया को समझ पायंगे।

UP Scholarship Status Renewal Documents

Renewal Candidate के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है–

  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पासवर्ड
  • शैक्षणिक विवरण संबंधी दस्तावेज
  • फीस रसीद
  • आधार कार्ड
  • फोटो ग्राफ
  • हस्ताक्षर

UP Scholarship Status Renewal करने की प्रक्रिया

यदि यूपी स्कालरशिप पोर्टल पर Renewal Candidate Apply Online करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाए।
  • क्लिक करते ही नए पेज पर रेडिरेक्ट हो जायँगे इस पर आपको रजिस्ट्रेशन संख्या , जन्मतिथि, पासवर्ड के साथ–साथ कैप्चा दर्ज करना होगा, फिर इसके बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आपको बाई तरफ “नवीनीकरण आवेदन पत्र को संशोधित करें” पर क्लिक करना होगा।
  • जिसे बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का विवरण पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी देखने को मिल जायेगी ।
  • फिर आपको “शैक्षणिक विवरण” भरने के बाद कैप्चा दर्ज करके, नीचे स्थित चेक बॉक्स पर टिक करें, फिर आपको “submit” बटन पर क्लिक करने होगा।
  • अब आपके सामने शुल्क संबंधित जानकारी दखने को मिलेगी , उसको भरना होगा तथा फिर कैप्चा दर्ज करके, नीचे स्थित सत्यापन वाले बॉक्स पर टिक करें फिर आपको “Update” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके समाने गत वर्ष से संबंधित जानकारी आ जाएगी, उसे भरने के बाद कैप्चा दर्ज करें और नीचे स्थित बॉक्स पर टिक करें और “Update” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके भरे ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट करें ।
  • यहाँ आपकी UP Scholarship Renewal का प्रक्रिया पूरी होती है।

अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs ) – UP Scholarship Status Renewal

छात्रवृत्ति नवीनीकरण क्या है?

छात्रवृत्ति नवीनीकरण का मतलब है कि पिछले साल प्राप्त छात्रवृत्ति को अगले साल के लिए भी जारी रखना। इसके लिए विद्यार्थी को नियमित आवेदन करना होता है।

Renewal के लिए कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?

Renewal Candidate के लिए जरूरी दस्तावेजों में शामिल हैं – रजिस्ट्रेशन नंबर, शैक्षणिक विवरण संबंधी दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, हस्ताक्षर, फोटो ग्राफ, जाति प्रमाण पत्र आदि।

क्या UP Scholarship Status Renewal के लिए शुल्क देना होता है?

हां, छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए एक छोटा शुल्क देना होता है, जिसकी राशि हर साल बदल सकती है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

सम्बंधित लेख

PFMS UP Scholarship Status चेक करेंUP Scholarship Mobile से चेक करें
आधार कार्ड से स्कॉलरशिप चेक करेंUMANG App से UP Scholarship Status चेक करें
UP Scholarship LoginUP Scholarship Renewal
UP Scholarship CorrectionUP Scholarship Password Forgot
UP Scholarship Registration Number पता करेंUP Scholarship Fresh Candidate Online Registration
UP Scholarship Portal Account को आधार से लिंक करेंUP Scholarship Helpline Number
UP Scholarship का पैसा नहीं आया तो क्या करे
NSP Login, Scholarship Status की पूरी जानकारी
UP Scholarship के सभी District का Suspect लिस्ट